Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat: धनतेरस पर बना बेहद शुभ योग, इस मुहूर्त में खरीदारी करने से होगा तिगुना लाभ

0 222

आज (2 नवंबर 2021, मंगलवार) धनतेरस (Dhanteras 2021) के साथ 5 दिन के दीप पर्व (Deep Parv) की शुरुआत हो गई है. 4 नवंबर को दिवाली (Diwali 2021) मनाई जाएगी और 6 नवंबर को भाई दूज मनाने के साथ इस पर्व का समापन होगा.

धनतेरस के दिन लंबे समय तक काम आने वाली चीजों की खरीदारी करने का चलन है. मान्‍यता है कि इस दिन खरीदारी करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है. लेकिन इस बार की धनतेरस और भी ज्‍यादा खास है क्‍योंकि आज त्रिपुष्‍कर योग (Tripushkar Yog) बन रहा है. इस योग में खरीदी गईं चीजें 3 गुना लाभ देती हैं.

बना बेहद शुभ संयोग
ज्‍योतिष के मुताबिक आज धनतेरस पर त्रिपुष्‍कर योग बन रहा है. 3 अहम ग्रहों की युति हो रही है. सूर्य, बुध और मंगल ग्रह एक ही राशि तुला में रहेंगे. चूंकि तुला के स्‍वामी शुक्र ग्रह भौतिक सुखों के कारक ग्रह हैं, लिहाजा इस युति के दौरान भौतिक सुख से जुड़ी चीजें खरीदने से घर में संपन्‍नता बढ़ेगी.

ऐसे में शुभ मुहूर्त में की गई खरीदी (Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat) बहुत ज्‍यादा लाभ देगी. साथ ही मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की कृपा से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि आएगी. त्रिपुष्‍कर योग निवेश के लिए सबसे अच्‍छा माना गया है. इसके अलावा यह सोना-चांदी, वाहन, घर खरीदने के लिए भी बेहद शुभ है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त
इस साल धनतेरस पर खरीदी करने का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shopping subh muhurat) 2 नवंबर को सूर्योदय के साथ ही शुरू हो जाएगा और सुबह 11:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान त्रिपुष्‍कर योग रहेगा. इसके बाद दोपहर 01:30 बजे तक अमृत लाभ रहेगा. यह समय खरीदी के लिए बेहद शुभ है. इसके बाद शाम को 06:16 बजे से रात 10:21 मिनट तक भी शॉपिंग के लिए शुभ समय है.

वहीं धनतेरस पर भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्‍मी और कुबेर देव की भी पूजा की जाती है. इसके लिए शाम को 05:37 बजे से रात 08:11 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Puja Shubh Muhurat) शाम 06.18 बजे से रात 8.14 तक रहेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.