पापांकुशा एकादशी व्रत के दौरान ना करें ये गलतियां, जानें क्या करें और क्या नहीं

0 119

आश्विन मास की पापांकुशा एकादशी का व्रत 06 अक्टूबर को यानी आज रखा जा रहा है.

इस व्रत के दौरान भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग पापांकुशा एकादशी व्रत का विधिवत पालन करते हैं, उन्हें जीवन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. एकादशी व्रत के नियम के मुताबिक पापांकुशा एकादशी व्रत में कुथ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में व्रत के दौरान कुछ कार्य भूल से भी नहीं किए जाते हैं. ऐसे में जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी व्रत के दौरान क्या करें और क्या नहीं.

पापांकुशा एकादशी व्रत में ना करें ये गलतियां

धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत के दौरान लहसुन-प्याज और मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए. अगर कोई इस दिन व्रत नहीं रहता है और उसके घर में कोई सदस्य एकादशी व्रत रखता हो तो ऐसे में इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.

एकादशी के दिन जो व्रत नहीं भी रखता है वे भी इस दिन मदीरा और किसी अन्य प्रकार की नशीली प्रदार्थ का सेवन ना करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं.

मान्यतानुसार, एकादशी व्रत के दिन तेल, साबुन, शैंपू इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए. इसके अलावा इस दिन पुरुषों को बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए.

पांपाकुशा एकादशी के दिन चावल, बैंगन और मसूर की दाल का सेवन नहीं किया जाता है. एकादशी के दिन इन चीजों का सेवन अशुभ माना गया है. इसके साथ ही इस विशेष साफ-सफाई करने से बचना चाहिए.

पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु के समक्ष दीपक जलाएं. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु को दीपक दिखाने से मृत्यु के बाद देवलोक में स्थान मिलता है.

पापांकुशा एकादशी व्रत में आज भगवान विष्णु की पूजा के बाद व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए. माना जाता है कि एकादशी व्रत की पाठ करने से जीवन के समस्त पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.