सीआरपीएफ ट्रे़ड्समैन PET, PST के लिए एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, 18 नवंबर से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट

0 32

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (Technical/Tradesmen, Pioneer & Ministerial Staff)- 2023 सीबीटी 2 में सफलता प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा।

पीईटी एवं पीएसटी की शुरुआत 17 नवंबर 2024 से की जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों को सीबीटी 2 मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज है वे तुरंत ही सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट के साथ होगा दस्तावेज सत्यापन
अभ्यर्थियों को बता दें कि पीईटी/ पीएसटी टेस्ट के साथ ही अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV)/ डीएमई (DME)/ आरएमई (RME) भी किया जायेगा। इसलिए अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं ताकी आप डीवी टेस्ट में सफलता प्राप्त कर सकें।
ध्यान रखें कि अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के बिना आपको भर्ती की अगली प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीआरपीएफ ट्रेड्समैन पीईटी- पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में सीआरपीएफ की ओर से इस भर्ती के लिए सीबीटी 2 का रिजल्ट घोषित किया गया था। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया था जिसमें सफल उम्मीदवारों नाम, एप्लीकेशन सीक्वेंस नंबर, रोल नंबर, पोस्ट और स्टेट दर्ज है। अभ्यर्थी इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और अगर आप सफल हुए हैं तो ऊपर दिए लिंक से फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे अपने परिणाम तक पहुंच जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.