अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप पश्चिम कामेंग जिले में सुबह 6 बजकर 34 मिनट के करीब आया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही और यह 33 किलोमीटर की गहराई में आया था।
जान-माल को कोई नुकसान नहीं
भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। पश्चिम कामेंग जिले के आस पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।