जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.9 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग

0 42

जम्‍मू-कश्‍मीर का किश्‍तवाड़ गुरुवार की सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया.

उन्होंने बताया कि भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप देर रात 12.38 बजे आया, जिसका केंद्र किश्तवाड़ के पास था. भूकंप 33.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.67 डिग्री देशांतर पर पांच किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. और कड़कड़ाती ठंड में घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो गए. बता दें कि कश्‍मीर में इस समय जमा देने वाली ठंड पड़ रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.