By Election Result 2024: वायनाड और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग शुरू, 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर भी हो रही मतगणना

0 20

वसंत चव्हाण के निधन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नांदेड़ में उनके परिवार से मुलाकात की और दिवंगत नेता के बेटे रवींद्र चव्हाण को उनके पिता की सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया।

भाजपा ने भी नांदेड़ के भाजपा जिला प्रमुख डा. संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारा है। संयोग से संतुक हंबार्डे के भाई मोहन हंबार्डे नांदेड़ दक्षिण से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं और नांदेड़ दक्षिण सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं। मोहन हंबार्डे अशोक चव्हाण के भी करीबी माने जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.