Elon Musk अब “YouTube खरीद लो”, Scam Ads पर तंज के बाद इंटरनेट ने की अपील

0 96

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर ट्विटर (Twitter) पर छाए हुए हैं. उन्होंने यूट्यूब (YouTube) पर स्कैम एड्स (Scam ads) के बारे में पोस्ट किया था.

आखिरी समय उन्होंने ऐसा जब किया तो दुनिया को उनकी ट्विटर डील के बारे में बारे में पता चला था. तो इस समय, ट्विटर यूज़र अपनी मांग पहले ही इलॉन मस्क के सामने रख रहे हैं. ट्विटर यूज़र अरबपति कारोबारी को “यूट्यूब खरीदने को” कह रहे हैं.

इस चर्चा का कारण इलॉन मस्क का ट्वीट जो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के बारे में लिखा गया था. उन्होंने कहा, ” यूट्यूब पर बिना रुके स्कैम एड” आते हैं. उन्होंने यूट्यूब की पॉलिसी पर एक मीम भी साझा किया, जिसमें उसकी गाली-गलौज के खिलाफ पॉलिसी और स्कैम एड्स पर पॉलिसी को लेकर अतंर जाहिर किया गया है. उनके फॉलोअर्स ने इसके बाद तेजी से इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.

इलॉन मस्क के पोस्ट के जवाब में एक ट्विटर यूज़र ने कहा, “प्लीज़ यूट्यूब खरीद लो” . किसी अन्य ने कहा, ” कल्पना कीजिए कि आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं लेकिन आप एड्स से मुक्ति पाने के लिए प्रतिमाह $11.99 नहीं चुका पाते हैं.”

कुछ यूजर्स ने बेव सिरीज़ पंचायत के कुछ फोटो पोस्ट किए जिसमें कैरेक्टर्स को इलॉन मस्क की टीम की तरफ से यूट्यूब खरीदने की योजना बनाते दिखाया गया था.

SpaceX चीफ ने इससे पहले “कोका कोला खरीदने” के बारे में ट्वीट किया था, जिससे उनके फॉलोअर्स उनके अगल कदम के बारे में सोचने पर मजबूर हो गए थे. कुछ दिन पहले इलॉन मस्क ने ट्विटर की $44 billion डील से हटने की धमकी भी दी थी कि अगर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म स्पैम और फेक अकाउंट्स पर डेटा उपलब्ध नहीं करवा पाती है तो वो डील रद्द कर देंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.