एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने बदला Logo, चिड़िया की जगह ‘डोजे’ ने ली

0 61

सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने अबतक ज्यादातर उपयोगकर्ताओं के ‘ब्लू टिक’ को नहीं हटाया है.

उपयोगकर्ताओं को सत्यापित करने वाले इस ब्लू टिक की सदस्यता के लिए भुगतान नहीं करने के बावूजद ऐसा किया गया है. भारत के कुछ संगठनों ने हालांकि बताया कि उन्होंने ट्विटर पर ब्रांड की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए ब्लू सेवा के लिए भुगतान किया है. साथ ही ट्विटर ने अपने होम पेज पर नीली चिड़िया वाले लोगो को एक कुत्ते ‘डोजे’ से बदल दिया. इस लोगो का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी ‘डॉगकॉइन’ के लिए भी किया जाता है.

इस कदम के बाद डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बढ़ गई. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने डॉगकॉइन में निवेश किया है. ट्विटर ने पिछले महीने कहा था कि वह एक अप्रैल से अपने लोकप्रिय सत्यापन कार्यक्रम को बंद करना शुरू कर देगा और ‘ब्लू टिक’ को हटा देगा. सोशल मीडिया मंच ने न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्विटर खाते से सत्यापन चिह्न को हटा दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.