कपूरथाल के गुरुद्वारे में निहंग सिखों और पुलिस में मुठभेड़, कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या; तीन पुलिसकर्मी भी घायल
पंजाब के कपूरथला में एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दरअसल, कपूरथला जिले के कसबा सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन पर निहंग सिखों (Nihang Sikhs) का एक ग्रुप बाबा बुड्ढा दल मान सिंह ग्रुप ने गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा किया हुआ था। पुलिस उस कब्जे को ही खाली कराने के लिए वहां पहुंची थी। इस दौरान निहंगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
निहंगों ने कांस्टेबल को मारी गोली
मुठभेड़ में दोनो तरफ से फायरिंग हुई। जिसके चलते एक पुलिस कांस्टेबल (Nihangs shot constable) की मौत गई है और तीन अन्य पुलिसकर्मचारी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे जब निहंगों ने उन पर गोलीबारी की। इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।