राजौरी के दस्सल में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी, पुलिस ने इलाका किया सील

0 28

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

जंगल के अंदर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई है। दस्सल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इससे पहले गुरवार को बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया।

पुलिस ने दस्सल से आगे आम लोगों की आवाजाही व वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जंगल के अंदर तलाशी अभियान जारी है। एक से दो आतंकियों के जंगल के अंदर छिपे होने की आशंका है। अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि श्रीनगर में जी 20 सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद बौखलाए पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नियंत्रण रेखा से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार जारी है। जम्मू के सांबा सेक्टर वीरवार मध्य रात्रि अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिये को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया।

वहीं बीएसएफ अधिकारियों के संपर्क करने के बाद पाकिस्तानी रेजर्स ने घुसपैठिये का शव लेने से इन्कार कर दिया। सुरक्षाबलों ने 15 दिनों में जम्मू संभाग में सीमा पर दूसरे पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने गत दिनों पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई की थी। उससे आइआइडी व नशीला पदार्थ मिला था।

सीमा सुरक्षा बल ने तड़के ढाई बजे आधुनिक उपकरणों से भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की मंगू चक पोस्ट के पास जब्बर नाला से अंधेरे की आड़ में आगे बढ़ रहे घुसपैठिये को देखा। तुरंत जवान सतर्क हो गए। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिया रेंगता हुआ भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहा था। बीएसएफ जवानों की चेतावनी देने के बाद भी वह नहीं रुका।

इसके बाद कार्रवाई कर घुसपैठिये को ढेर कर दिया। उसके पास से पाकिस्तानी करंसी के 460 रुपये और कुछ सिक्के मिले हैं। आशंका है कि घुसपैठिया आतंकी गाइड भी हो सकता है जो उसके पीछे चल रहे आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए रात के अंधेरे में सीमा के पास आ गया होगा। जवानों ने मंगू चक इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

बीएसएफ के डीआइजी वीके सिंह, कमांडेंट सुरिंदर कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स को सुबह इसकी जानकारी दी। शाम पांच बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने शव को लेने से मना कर दिया। शव को पुलिस के हवाले कर दिया। सांबा जिला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.