जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया. खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस से आतंकियों के घुसपैठ करने की खबर मिली थी. इसी सूचना के आधार पर, 08-09 सितंबर 24 की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया गया.
एके-47 सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
इस अभियान में जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. आतंकियों से दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद बरामद हुए. अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर में जवानों को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह की हरकत का पता चला, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.
सेना ने सोशल मीडिया पर क्या बताया
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात को लाम में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया.
तलाशी अभियान जारी
इसके साथ ही बताया, ‘‘दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है तथा दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.”अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी और पूरी रात कड़ी निगरानी की तथा सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था.