लोकसभा की आचार समिति ‘धन लेकर प्रश्न पूछने’ के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली रिपोर्ट सोमवार को सदन में पेश करेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को “कैश-फॉर-क्वेरी” मामले में निष्कासित करने की सिफारिश वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट सोमवार को संसद के निचले सदन में पेश की जाएगी.
लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडा के अनुसार आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पैनल की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे. समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक में “धन लेकर प्रश्न पूछने” के आरोप पर महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की थी.