नोएडा से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और उससे आगे की यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है.
दरअसल, यूपी सरकार ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन एक्शटेंशन की संसोधित डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू क दिया जाएगा. आपको बता दें कि एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो रेल कॉरिडोर विस्तार परियोजना से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को यातायात में फायदा होगा. साथ ही साथ लोगों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलने जा रहा है.
रूट पर होंगे कुल 11 स्टेशन
यूपी सरकार ने जिस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है उसके अनुसार इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की योजना है. यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा. एक्वा लाइन पर सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है.
17.43 किलोमीटर का होगा ये रूट
बीते दिनों यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा था कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह एक्शटेंशन कुल 17.43 किलोमीटर का होगा.
ये होंगे मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर 61
- सेक्टर 70
- सेक्टर 122
- सेक्टर 123
- सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा
- सेक्टर 12 ईकोटेक
- सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा
- सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
- सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा
- सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा
- नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा
यूपी और केंद्र सरकार देगी 394 करोड़
इस प्रोजेक्ट के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार 394 करोड़ रुपये देगी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से 40 फीसदी पैसे नोएडा और 60 फीसदी धनराशि ग्रेटन नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत की जाएगी.