महाराष्ट्र के नासिक में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक बच्चा समेत 11 की जलकर मौत; 38 झुलसे

0 103

महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह तड़के यात्रियों से भरी एक लग्जरी बस में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

इसमें एक बच्चा भी शामिल है. इनके अलावा 38 अन्य यात्री इस हादसे में झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्ठानीय पुलिस का कहना है कि वह अभी भी मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर नासिक के नांदूर नाका मिरची होटल के पास अहले सुबह 5 बजे के करीब हुई है. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार एक कंटेनर में टक्कर मारने की वजह से बस में आग लगी. ये बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी, जबकि कंटेनर ट्रक नासिक से पुणे जा रहा था.

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे के वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री बस आग का गोला बन गई है और धू-धू कर जल रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.