SSC GD 2024: अब 46 हजार कॉन्स्टेबल पदों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन, आयोग ने बढ़ाई वेकेंसी, नतीजे जल्द

0 36

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ाए जाने की घोषणा की है। आयोग द्वारा बृहस्पतिवार, 13 जून को जारी अधिसूचना के मुताबिक अब इस परीक्षा के माध्यम से अब BSF, CISF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 46,617 पदों (SSC GD Constable 2024 Vacancies) को भरा जाएगा। इससे पहले SSC ने इस परीक्षा के लिए 26,146 पदों के भरे जाने की घोषणा 15 दिसंबर 2024 को की थी।

SSC GD Constable 2024 Vacancies: कहां कितनी वेकेंसी?
SSC द्वारा कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा 2024 के लिए संशोधित की गई रिक्तियों के अनुसार अब CISF में 13,632 पदों को भरा जाएगा। इसी प्रकार BSF में 120,76 पदों, CRPF में 9,410 पदों और ITBP में 6,287 पदों को भरा जाना है। विभिन्न फोर्सेस के अनुसार संशोधित रिक्तियों की संख्या निम्नलिखित हैं:-

सीमा सुरक्षा बल (BSF) – 12076
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – 13632
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – 9410
सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 1926
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – 6287
असम राइफल्स (AR) – 2990
विशेष सुरक्षा बल (SSF) – 296
कुल – 46617 पद

SSC GD Constable Result 2024 Date: नतीजों की घोषणा जल्द
SSC द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च तक किया गया था। इसके बाद कुछ केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते पुनर्परीक्षा का 30 मार्च को आयोजित की गई थी। इसके बाद आयोग ने अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी की थी और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजों (SSC GD Constable Result 2024) की घोषणा की जानी है। परिणाम जारी किए जाने की तिथि का ऐलान आयोग ने नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक नतीजे अब जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर प्रकाशित होने वाली सूचनाओं पर नजर रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.