एक बार फिर बारिश से सिक्किम में पर्यटकों की सांसत! 13 जून से गुरुद्वारे में आश्रय लिए हुए हैं सैकड़ों टूरिस्ट

0 52

सिक्किम में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से यहां फंसे पर्यटकों को निकालना संभव नहीं हो पा रहा है।

उत्तरी सिक्किम के लाचुंग में फंसे 1200 देसी-विदेशी पर्यटकों को वापस लाने का अभियान रविवार को भी खराब मौसम की वजह से शुरू नहीं हो पाया।

उत्तरी सिक्किम में 1215 से अधिक पर्यटक फंसे हुए है। भूस्खलन के कारण उत्तर सिक्किम को राज्य के साथ-साथ देश के अन्य भागों में जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य वैकल्पिक सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। राज्य प्रशासन ने रविवार को वायु सेना की मदद से पर्यटकों को उत्तर सिक्किम से निकालने की तैयारी की थी, लेकिन मौसम साफ नहीं हो पाया। मौसम विज्ञान विभाग ने 17 जून सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 20 जून तक बारिश का अलर्ट है।

पर्यटकों की पुकार हमें किसी तरह घर पहुंचा दो
उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटकों को छह दिन से बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से काफी परेशानी हुई। घरवालों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। यहां फंसे पर्यटक अब ये ही कह रहे हैं कि हमें किसी तरह से घर पहुंचा दो। भारी बारिश और भूस्खलन के बाद इस बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति और मोबाइल संचार बाधित हुआ था।

13 जून से गुरुद्वारे में आश्रय लिए हुए हैं पर्यटक
चुंगथांग के गुरुद्वारा में आश्रय लिए पर्यटकों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर दिखा है। इसमें उनका कहना है कि वह 13 जून से गुरुद्वारे में आश्रय लिए हुए हैं। उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी हैं। सब परेशान हैं। घरवालों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, तो वह भी परेशान होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.