रनवे से फिसला, एयरपोर्ट की दीवार से टकराया… साउथ कोरिया में प्‍लेन क्रैश में 29 लोगों की मौत

0 11

2024 जाते-जाते खौफनाक यादें दे जा रहा है. दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया.

क्रू मेंबर समेत 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा प्लेन लैंड करते वक्त रनवे पर आगे के गोले में बदल गया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 29 की मौत हुई है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक दो यात्रियों को अभी तक रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन लैंड करने के बाद रनवे पर बढ़ता ही चला जाता है और फिर आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है. इसके बाद प्लेन आग के गोले में बदल जाता है. पिछले पांच में यह दूसरा विमान हादसा है. 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया था.

विमान हादसे की बड़ी बातें
विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे181 लोगों में से 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थेहादसा साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुआ योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना दक्षिण जिओला प्रांत में हुईजेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाइलैंड से लौट रही थीइस विमान हादसे में कुछ यात्रियों के रेस्क्यू किए जाने की भी खबरएजेंसी के मुताबिक हादसे की वजह चिड़िया का टकराना भी हो सकता है

हमने अब तक दुर्घटना में 29 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है. लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों के कारण यह संख्या बढ़ सकती है

दो लोगों को बचाया गया
दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने रविवार को बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है. विमान में 181 लोग सवार थे. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा, “फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें एक यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट शामिल हैं.” साथ ही, एजेंसी ने यह भी कहा कि मुआन हवाई अड्डे पर दुर्घटना स्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं.

इस वजह से हुआ हादसा
आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई. माना जा रहा है कि दुर्घटना ‘पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.’ कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया है. उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, “सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए.”

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा विमान हादसा
इस हफ्ते ही बुधवार को कजाकिस्तान से 110 यात्रियों के साथ रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना की वजह से विमान में आग लग गई. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी. विमान, अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190, बाकू, अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. घने कोहरे के कारण इसे अक्ताऊ की ओर मोड़ दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.