कैपिटल हिंसा केस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, हाउस पैनल की आपराधिक आरोप दायर करने की सिफारिश
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूएस कैपिटल हमले की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सिफारिश की कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किए जाएं.
हाउस पैनल ने सर्वसम्मति से न्याय विभाग से विद्रोह को उकसाने, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिकी सरकार को धोखा देने की साजिश रचने और झूठे बयान देने के लिए ट्रंप पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
प्रतिनिधि जेमी रस्किन ने हाउस पैनल के निष्कर्षों को रेखांकित करते हुए कहा, “समिति ने महत्वपूर्ण सबूत विकसित किए हैं कि राष्ट्रपति ने हमारे संविधान के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण बदलाव को बाधित करने का इरादा रखा था.” जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थक घुस गए थे, जिसके बाद वहां हिंसा हो गई. इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे जबकि बहुत से लोग घायल हुए थे.