भारतीय वायुसेना ने हवाई पट्टी को लिया कब्जे में
भारतीय वायु सेना द्वारा दो से 11 अप्रैल तक सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक लखनऊ एक्सप्रेस की साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी को अपने कब्जे में ले लिया है। वाहनों को सर्विस रोड से होकर गुजारा जा रहा है। छह और सात अप्रैल को मुख्य युद्धाभ्यास होगा।
जगुआर, मिराज-2000, ग्लोबमास्टर सी-17, सी-130- जे हरक्यूलिस, तेजस, सुखोई-30, चिनूक, अपाचे हेलीकाप्टर, प्रचंड हेलीकाप्टर सहित अन्य लड़ाकू विमानों का प्रयोग किया जाएगा। लड़ाकू विमान और हेलीकाप्टर एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे फिर कुछ देर के बाद ही उड़ान भरेंगे।
सुरक्षा के लिए अवास्क सिस्टम का किया जा रहा प्रयोग
लड़ाकू विमानों को रोकने के लिए ब्रेक पैराशूट का प्रयोग किया जाएगा। हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) का प्रयोग किया जा रहा है। यह सिस्टम आइएल-76 विमान में लगा हुआ है। इस सिस्टम से भूमि पर पड़ी सुई तक को आसानी से खोज जा सकता है।
हेलीकाप्टर से भी हवाई पट्टी पर नजर रखी जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों भी लगाए गए हैं। कैमरों से आसपास के क्षेत्र में निगरानी की जा रही है।
धुलाई के साथ ही सफाई
उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवेज विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी की धुलाई से लेकर सफाई की जा रही है। बिजली आपूर्ति की भी व्यवस्था की गई है।
वायु सेना के नक्शा में शामिल है हवाई पट्टी
भारतीय वायु सेना के नक्शा में लखनऊ एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी शामिल है जबकि यमुना एक्सप्रेस वे पर भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग आसानी से कराई जा सकती है। संबंधित क्षेत्र को भी शामिल किया जा चुका है।