गुलाबचंद कटारिया पंजाब तो लक्ष्मण आचार्य असम के राज्यपाल, राष्‍ट्रपति ने इन राज्‍यों में भी नियुक्‍त किए नए गवर्नर

0 35

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने (President Droupadi Murmu) शनिवार देर रात को एक आदेश जारी कर 6 नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. साथ ही 3 राज्यपालों के राज्‍यों में फेरबदल किया गया है.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इस विज्ञप्ति के अनुसार, आचार्य ने कटारिया का स्थान लिया है, कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

विज्ञप्ति के अनुसार, “सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.”

झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राधाकृष्णन के स्थान पर संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे.

ओम माथुर को बनाया सिक्किम का राज्‍यपाल

बयान में कहा गया है कि हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल होंगे और ओम प्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल और सी एच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बयान में कहा गया है कि के. कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.