हमास के आतंकियों ने गाजा से चुराई मानवीय सहायता, नागरिकों को भी पीटा; IDF ने जारी किया वीडियो

0 54

गाजा में जारी कार्रवाई के बीच इजरायली सेना ने हमास पर बड़ा आरोप लगाया है।

इजरायल रक्षा बल (IDF) ने हमास आतंकवादियों पर नागरिकों की पिटाई करने और गाजा को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मानवीय सहायता चुराने का आरोप लगाया।

आईडीएफ ने कहा कि हमास ने गाजा के लोगों को भेजी जा रही आर्थिक मदद को अपने आतंकवादी लक्ष्यों के लिए रख रहा है। आईडीएफ ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।

इजरायली सेना ने जारी किया वीडियो
IDF द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हमास के आतंकी लोगों को किस तरह से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में कुछ आतंकी जरूरी सामान को लेकर भी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हमास के आतंकियों ने नागरिकों को पीटा- IDF
आईडीएफ ने लिखा- ‘हमास के आतंकियों ने नागरिकों को पीटा और इजरायल द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से प्राप्त मानवीय सहायता को भी चुरा लिया। हमास ने गाजा के लिए भेजे जाने वाली जरूरतों को अपने आतंकवादी लक्ष्यों के लिए रखा है।

इससे पहले आईडीएफ ने कहा था कि हमास के आतंकवादियों ने बेत हनौन में स्कूल और एक मस्जिद पर कब्जा कर लिया है और इस जगह का इस्तेमाल वह आईडीएफ पर गोलीबारी करने के लिए कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.