HappyTeachersDay: गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
आज शिक्षक दिवस है. इस मौके पर देश के सभी छात्र अपने शिक्षकों को याद कर रहे हैं. ख़ास तौर पर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर #HappyTeachersDay ट्रेंड भी कर रहा है. सभी लोग अपनी भावनाएं शिक्षकों के प्रति व्यक्त कर रहे हैं.
आज शिक्षक दिवस (Teachers Day) है. इस मौके पर देश के सभी छात्र अपने शिक्षकों (Students and Teachers) को याद कर रहे हैं.
ख़ास तौर पर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर #HappyTeachersDay ट्रेंड भी कर रहा है. सभी लोग अपनी भावनाएं शिक्षकों के प्रति व्यक्त कर रहे हैं.
शिक्षक दिवस की शुरुआत महान दार्शनिक व उत्कृष्ट शिक्षक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हुई है. शिक्षा के प्रति उनके लगाव के कारण ही पूरा देश एकसाथ शिक्षक दिवस मनाता है.
आइए देखते हैं, सोशल मीडिया पर लोग शिक्षक दिवस को कैसे मनाते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस की बधाई दी
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी
जब कोई इंसान जन्म लेता है, तो बिल्कुल मिट्टी के समान होता है. दुनिया का सबसे पहला शिक्षक मां होती है, उसके बाद गुरु होते हैं. ये हमें शिक्षित कर एक बेहतरीन रूप देते हैं. शिक्षक दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.