पंजाब की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब अपने नाम कर लिया है.

0 327

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब अपने नाम कर लिया है.

हरनाज इस खिताब के जीतने के बाद मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. हरनाज संधू के साथ-साथ पुणे की रितिका खतनानी ने लीवा मिस डीवा सुपर नैचरल 2021 का खिताब जीता.

जबकि जयपुर की सोनल कुकरेजा लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप रहीं. हरनाज संधू ने जब से यह उपल्ब्धि हासिल की है सोशल मीडिया उनको बधाई देने की होड़ लगी हुई है.

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं और कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ शामिल है. हरनाज संधू को बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सम्मानित किया. खिताब जीतने के बाद हरनाज, रितिका खतनानी और सोनल कुकरेजा को प्राइज मनी भी दिया गया.

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के साथ-साथ टॉप 10 फाइलिस्ट में अंकिता सिंह, आयशा असदी, दिविता राय, हरनाज संधू, निकिता तिवारी, पल्लबी सैकिया, रितिका खतनानी, सिद्धि गुप्ता, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल थे.

बता दें कि हरनाज संधू ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है. उन्होंने चंडीगढ़ से अपना स्नातक पूरा किया है. साल 2018 में हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब अपने नाम किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.