ब्राजील : रियो डी जनेरियो में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही, 94 की मौत; 54 घरों को पहुंचा नुकसान

0 84

रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) के उत्तर में ब्राजील के शहर पेट्रोपोलिस (Petropolis) में भारी बारिश और उसके बाद हुए भूस्खलन से काफी जान-माल की क्षति पहुंची है.

गुरुवार को मीडिया के मुताबिक, करीब कम से कम 94 लोग मारे गए. स्पुतनिक न्यूज एजेंसी (Sputnik News Agency)ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि इस आपदा में 54 घर तबाह हो गए.

रूसी समाचार एजेंसी (Russian News Agency) ने G1 प्रसारक का हवाला देते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा सेवा (civil defence service) ने 24 लोगों को बचाया है, जबकि 35 अन्य अब भी लापता हैं.

गौरतलब है कि ब्राजील में मंगलवार को भारी बारिश हुई. बारिश के बाद से भूस्खलन और बाढ़ आ गई. न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने अपने मंत्रियों को पेट्रोपोलिस में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का काम सौंपा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.