जम्मू-कश्मीर : मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ मारा गया

0 78

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड फटने से दो मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मारा गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कश्मीर जोन पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस व सुरक्षा बलों की सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की तरफ से की गई गोलीबारी में मारा गया.’

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं. पुलिस ने कहा, ‘छापेमारी अब भी जारी है.’

गौरतलब है कि शोपियां के हरमैन में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज इलाके के दो मजदूरों की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में गनी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

‘हाइब्रिड आतंकवादी’ वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.