Holi 2025: बिहार के सहरसा में भी बरसाने जैसे रंग, देखिए देश में कैसी चढ़ रही होली की मस्ती

0 19

होली रे होली, रंगों की टोली…, होली के दिन दिल मिल जाते हैं…, लेट्स प्ले होली… रंग बरसे… हर गीत अलग रंग. ठीक ऐसे ही होली का त्योहार हर शहर, हर कस्बे में कुछ अलग ढंग से भारत में मनाया जाता है.

कहीं पकवान अलग हैं तो कहीं होली खेलने के ढंग. मगर, क्या नेता, क्या अभिनेता, क्या सैनिक, क्या किसान… सब होली के दिन एक ही रंग में नजर आते हैं और वो रंग है प्रेम का, खुशियों का, भाईचारे का.

पूरे देश से अलग-अलग शहरों से होली के रंग में नहाए लोगों की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिससे पूरा देश होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. बरसाने कि लठमार होली कि तरह प्रसिद्ध है सहरसा के बनगांव की घूमर होली. हजारों लोग गांव के भगवती स्थान मे जमा होते हैं और नंग-धड़ंग हो घूम -घूमकर होली खेलते हैं. कहते हैं कि द्वापर काल से इस गांव में खेली जा रही रूप को लोकदेवता संत लक्ष्मीनाथ ने विशिष्ट रूप दिया था. तब से अबतक यह परंपरा बनी हुई है.

यूपी के वृंदावन की होली पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की लठ्ठमार होली काफी मशहूर है. होली से एक दिन पहले ही यहां के लोग रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं.

बरसाना हो या बीकानेर, कुल्लू हो या कलकत्ता पूरा देश होली के रंग चढ़ा नजर आ चुका है. होली के अलग-अलग राज्यों से आए वीडियो को देखें…

दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनाई है. हम दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम दिल्ली को विकास के रंग में रंगेंगे..

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “सभी को होली की बहुत शुभकामनाएं. होली सबके जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए… इस साल का हमारा बजट बहुत अच्छा था, बहुत समावेशी बजट था…हर वर्ग के लिए बहुत कुछ दिया गया है…हर क्षेत्र के लिए बड़ी-बड़ी सौगातें दी गई हैं…”

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग होली खेली. इस दौरान उन्होंने कहा, “हम अपनी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते रहें और इस संस्कृति को हमें लगातार आगे बढ़ाते जाना है. मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं…विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने में उत्तराखंड भी अपना योगदान देगा…”

जैसलमेर के सेना के जवानों ने भी होली खेली. इस दौरान सभी आपस में बड़ी खुशी से नाचते-गाते नजर आए.

बीकानेर के करणी माता मंदिर में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. यह मंदिर चूहों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

अमृतसर के इस्कॉन टेंपल में होली का रंग चढ़ा दिखा. यहां लोग खुशी से नाचते-गाते नजर आए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.