ब्रिटेन में इंसान में मिला Bird Flu का मामला, हेल्थ एजेंसी ने किया लोगों को आगाह

0 112

ब्रिटेन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति में एवियन फ्लू (Avian Flu) की पहचान की है.

ब्रिटेन इन दिनों पक्षियों के बीच फैलने वाले बर्ड फ्लू वायरस के सबसे बड़े प्रकोप से जूझ रहा है. यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) ने कहा कि एवियन फ्लू का पक्षी से इंसान में ट्रांसमिशन काफी दुर्लभ है और ब्रिटेन में इससे पहले ऐसा कम ही बार हुआ है.

एजेंसी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम इंग्लैड में संक्रमित मिला व्यक्ति “ठीक” और उसने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया था.

एजेंसी ने बयान में कहा, “जिस शख्स को इंफेक्शन हुआ है वह कई संक्रमित पक्षियों के संपर्क में नियमित रूप से था. जिन्हें उसने अपने घर में या घर के आसपास रखा हुआ था.”

“व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों और उसके घर पर आए सभी लोगों के बारे में पता लगा लिया गया है. किसी और में आगे संक्रमण फैलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.”

UKHSA ने कहा कि एवियन फ्लू से व्यापक पब्लिक के लिए जोखिम “बहुत कम” रहा, लेकिन लोगों को बीमार और मृत पक्षियों को नहीं छूने के लिए आगाह किया गया है.

ब्रिटेन में 2021 में करीब 5 लाख पक्षियों को मार डाला था. पर्यावरण मंत्री जॉर्ज यूस्टिस ने कहा था कि देश एवियन फ्लू के “अब तक के सबसे बड़े” प्रकोप से जूझ रहा था.

पक्षियों को मारने के साथ-साथ, सरकार ने दिसंबर में नए नियमों को लागू किया था. जिसके तहत पक्षी रखने वालों को यह सुनिश्चित करना था सभी पक्षी घर के अंदर ही रहें और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े जैव सुरक्षा उपायों का पालन करना जरूरी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.