‘मेरे विभाग में गलती मिले, तो मत छोड़ो’, कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी; कहा- टोल ऑपरेटरों को जेल भेज देंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि समाज में बदलाव लाना सबकी जिम्मेदारी है, जिसमें अखबार और मीडिया भी शामिल हैं।
उन्हें गलतियां सामने लानी चाहिए और सकारात्मक चीजों की सराहना करनी चाहिए। गडकरी ने कहा कि अगर उनके मंत्रालय में भी गलतियां मिलती हैं तो उन्हें भी उजागर करना चाहिए। एक अंग्रेजी दैनिक के कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, ‘सम्मान और पहचान आपके व्यक्तित्व से नहीं, बल्कि आपके चरित्र और गुणों से मिलती है।’
ठेकेदारों को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि आजकल कोई भी आपके अच्छे काम के बाद आपको नहीं पूछता। कई बार अच्छी खबरें प्रकाशित नहीं होतीं और गलत चीजें प्रमुखता से दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि अनियमितताओं में लिप्त पाए जाने पर वह ठेकेदारों को काली सूची में डाल देंगे और टोल ऑपरेटरों को जेल भेज देंगे।
गडकरी ने कहा, ‘मैं अक्सर मीडिया से कहता हूं कि अगर उन्हें सरकार में कोई गड़बड़ी मिले तो हमारी आलोचना करें। अगर आपको कोई भी अनियमितता मिले, तो आप मेरे विभाग पर भी हमला कर सकते हैं। ठोकना चाहिए।’
गडकरी ने कहा कि मैं मंत्री हूं, इसकी चिंता मत करो। मेरे भी विभाग की गलती हो, तो धुलाई अच्छी करो।’ उन्होंने कहा कि हम लोगों के प्रति वफादार हैं।