भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज देश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। हालांकि, इसके बाद इसमें कमी आएगी।
दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा? (Delhi Weather Update Today)
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा। हालांकि, इसके बाद 10 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियम रहने की उम्मीद है।
बिहार मौसम अपडेट (Bihar Weather Update Today)
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में बारिश के बाद पटना समेत 40 जिलों में तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि, कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है।
असम और मेघालय में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि आज पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, असम और मेघालय में आज भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
विभाग के मुताबिक, आज और कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
तमिलनाडु में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।