Israel-Hamas War: ‘हमास का समर्थन करने वाले अप्रवासियों को US में नहीं मिलेगी एंट्री’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया वादा

0 34

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास युद्ध के बीच बड़ा वादा किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह हमास का समर्थन करने वाले अप्रवासियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा देंगे।

इसके साथ ही ट्रंप ने वादा किया है कि जो भी अप्रवासी सार्वजनिक रूप से फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास का समर्थन करेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

यहूदी विरोधी छात्रों के वीजा को किया जाएगा रद
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देंगे, जो इजरायल के अस्तित्व के अधिकार में विश्वास नहीं करता है और उन विदेशी छात्रों के वीजा को रद किया जाएगा जो यहूदी विरोधी हैं।

ट्रंप ने कहा कि वह लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन से आने वाले शरणार्थियों पर प्रतिबंध लगाएंगे। ट्रंप ने एक कविता भी पढ़ी, जिसमें उन्होंने अप्रवासियों की तुलना जहरीले सांपों से की। ट्रंप ने कहा कि हम जिहादियों के साथ सहानुभूति रखने वाले विदेशी नागरिकों को US से निर्वासित करेंगे।

हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की हुई मौत
उन्होंने आतंकवाद से प्रभावित देशों से यात्रा प्रतिबंध बढ़ाने का भी संकल्प लिया। हालांकि, ट्रंप ने यह साफ नहीं किया है कि वह अपने दावों को कैसे लागू करेंगे। बता दें कि हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों ने अपनी जान गवाई है। इसके अलावा इजरायली सेना की कार्रवाई में अबतक गाजा में 2800 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.