JNU में ‘नॉनवेज’ खाने को लेकर हुई झड़प में दर्जनभर छात्र जख्मी, पुलिस ने दर्ज की FIR

0 78

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में रविवार को दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी है कि स्टूडेंट यूनियन जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा की तड़के मिली शिकायत पर एबीवीपी से जुड़े अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने इस मामले आईपीसी की धारा 323/ 341/509/ 506/ 34 में मामला लिखा है. दिल्ली पुलिस का कहना है एबीवीपी के छात्रों की तरफ से शिकायत भी जल्द मिल जाएगी. उनकी शिकायत पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पता चला है कि अभी तक दोनों पक्षों के 16-20 छात्र घायल हैं. मेडिकल करवाने के लिए धीरे धीरे छात्र आ रहे है इसलिए ये अभी घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

बता दें कि रविवार को दिन में कावेरी हॉस्टल में छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया था. आरोप लगाया गया कि एबीवीपी के सदस्यों ने हॉस्टल मेस को नॉनवेज खाना परोसने से रोका था, जबकि वीकेंड पर हॉस्टल में नॉनवेज परोसा जाता है. वहीं, एबीवीपी के छात्रों का आरोप था कि वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने होस्टल में एक पूजा आयोजित करने से रोकने की कोशिश की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.