IND Vs SL 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका 108/4, भारत 466 रन आगे

0 94

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका पहली पारी में 4 विकेट पर 108 रन बनाए हैं. भारत से श्रीलंका अभी बी 466 रन पीछे हैं.

इस समय क्रीज पर निसानका 75 गेंद पर 26 रन और असलांका 12 गें पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से अश्विन ने 2 विकेट, बुमराह और जडेजा के खाते में आए 1-1 विकेट. इससे पहले भारत ने 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की. जडेजा ने 175 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं अश्विन 61 रन बनाकर आउट हुए.

पहले दिन भारत ने बनाए थे 6 विकेट पर 357 रन

इससे पहले पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 6 विकेट पर 357 रन बना लिए थे. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 96, हनुमा विहारी ने 58 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन बनाए.

दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका की तरफ से लसिथ एंबुलदेनिया ने दो विकेट चटकाए थे.

पहले दिन पंत की बल्लेबाजी बेहतरीन रही, भले ही शतक से वो चूक गए लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे. दूसरे दिन भारतीय टीम 450 के स्कोर से आगे का स्कोर खड़ा करना चाहेगी, इसके लिए जडेजा को जमकर बल्लेबाजी करनी होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.