IND Vs WI: रोहित की कप्तानी में भारत ने T20 में भी वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, तीसरा मैच 17 रनों से जीता

0 58

भारत ने तीसरा टी-20 मैच 17 रनों से जीत लिया है. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी, जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली है.

बता दें कि भारत की यह टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत है. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए तो वहीं वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिला.

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. पूरन ने 47 गेंद पर 61 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

भारत ने इससे पहलेवनडे सीरीज में भी 3-0 से जीत हासिल की थी. इससे पहले भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए थे.

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार ने 31 गेंद पर 65 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं, वेंकटेश 19 गेंद पर 35 रन बनवाकर नाबाद रहे.

वेंकटेश ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से इसके अलावा ईशान ने 34 और श्रेयस ने 25 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा केवल 7 रन ही बना सके. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 4 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर,सेफर्ड, चेस और ड्रेक्स को 1-1 विकेट मिला. वॉल्श भी एक विकेट लेने में सफल रहे.

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान

वेस्टइंडीज
काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श

Leave A Reply

Your email address will not be published.