भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

IND vs AUS: जब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन बनाने थे, तो आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को हार्दिक ने कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच से चौका जड़कर भारत को जीत का दीदार कराने के साथ ही सीरीज में भी 2-1 से जीत दिला दी.

0 94

पिछले मैच में नागपुर में कंगारुओं को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने वाली टीम रोहित तीन मैचोें के आखिरी मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने सीरीज के आखिरी तीसरे और निर्णायक मैच में कंगारुओं को 6 विकेट से हरया।

साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही जब पहले ही ओवर में केएल राहुल आउट हो गए, तो रोहित (17) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, लेकिन यहां से जीत की इबारत लिखी विराट कोहली (63 रन, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (69 रन, 36 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) ने. खासकर सूर्यकुमार की बल्लेबाजी ने मन मोह लिया. भारत को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 32 रन बनाने थे, तो आखिरी 6 गेंदों पर 11 रन..और इसी बीच विराट भी चले गए..और जब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन बनाने थे, तो आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को हार्दिक ने कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच से चौका जड़कर भारत को जीत का दीदार कराने के साथ ही सीरीज में भी 2-1 से जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव को प्लेयरऑफ द मैच चुना गया. तो अक्षर पटेल मैन ऑफ द सीरीज रहे.

SCORE BOARD

पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट रखा है. भारत को भले ही पहली सफलता फिंच के रूप में जल्द ही मिल गयी हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर कैमरून ग्रीन (52 रन, 21 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने एक छोर से आतिशी शुरुआत दी. और पावर-प्ले में दो विकेट भले ही गिर गए हों, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन बना लिए थे. फिर बीच में ग्लैन मैक्सवेल (6) सस्ते में आउट हुए, तो इंग्लिस (24) और मैथ्यू वेड (1) को अक्षर पटेल ने पारी के 14वें ओवर में पांच गेंदों के भीतर चलता कर भारत को काफी हद तक मुकाबले में लाए, लेकिन आखिरी ओवर में आउट हुए टिम डेविड (54 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) और नंबर आठ बल्लेबाज डेनिल सैम्स (नाबाद 28, 20 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने मिलकर असरदार साझेदारी करके हुए ऑस्ट्रेलिया को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 186 रन तक पहुंचा दिया. भारत के लिए अक्षर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटककार मैन ऑफ द सीरीज भी बनए.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए पंत को इलेवन में जगह नहीं मिली. पंत की जगह भुवनेश्वर इलेवन का हिस्सा बने जरूर, लेकिन एक बार फिर से महंगा सौदा साबित हुए, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम में सेन एबॉट की जगह जोश इंग्लिस टीम में आए. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. कैमरून ग्रीन 3. स्टीवेन स्मिथ 4. ग्लेन मैक्सवेल 5. टिम डेविड 6. जोश इंग्लिश 7. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8. डेनियल सैम्स 9. पैट कमिंस 10. एडम जंपा 11. जोश हैजलवुड

जाहिर है कि निर्णायक मुकाबले में बहुत ही रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी. पिछले मैच में टिकटों के लिए हुई मारामारी के बाद अब समझ सकते हैं कि इस आखिरी मुकाबले में क्रिकेट बहुत ही रोमांचक होगी.राजीव गांधी स्टेडियम में पिच एकदम रनों से भरपूर है और जाहिर है कि यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.