भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 96 रनों से जीत हासिल कर ली है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद ने शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान यश धुल ने 110 रन बनाए जबकि शेख रशीद 94 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में 194 रन ही बना सकी.
कहां पर खेला जा रहा है मैच :
यह मैच एंटीगुआ (Antigua) में कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
भारतीय टीम : (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (c), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (w), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
ऑस्ट्रेलिया टीम: (प्लेइंग इलेवन): कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (सी), लछलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (डब्ल्यू), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 96 रनों से जीत हासिल कर ली है. 41.5 ओवर में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया. भारत इस अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच गया है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.