कंबोडिया में साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को मुक्त कराया गया

0 72

कंबोडिया में नौकरी के नाम पर साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास से मिली सूचना के आधार पर उस देश की कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने मुक्त कराया है.

दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने 650 से अधिक भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने और वापस भेजने में मदद की है, जो नौकरी के नाम पर झांसों में फंसे थे.

दूतावास ने कहा, ‘हाल में, दूतावास ने कंबोडियाई पुलिस को विशिष्ट सुराग प्रदान किए, जिससे 14 अतिरिक्त भारतीय पीड़ितों को छुड़ाया जा सका.’

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘इन व्यक्तियों की देखभाल वर्तमान में कंबोडिया के सामाजिक मामलों और युवा पुनर्वास मंत्रालय के समन्वय में काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन द्वारा की जा रही है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.