आईपीएल 2022 ऑक्शन का पहला दिन काफी ज्यादा दिलचस्प रहा. पहले दिन जहां भारत के लिए खेल चुके इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे
वहीं इस नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण भारतीय सहित तमाम पेसरों को मिलने वाली मोटी रकम बन गया, जिसे लेकर आने वाले दिनों में लंबी चर्चा होती रहेगी. इनके अलावा पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम से फिर से जोड़ने में सफल रहा, चाहर के अलावा जिन तेज गेंदबाजों को मोटी रकम मिली उनमें शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10.75 करोड़ रुपये)
पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10.75 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स, 10 करोड़ रुपये), लॉकी फर्गुसन (गुजरात टाइटन्स, 10 करोड़ रुपये), कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स 9.25 करोड़ रुपये), ट्रेंट बोल्ट (रॉयल्स, आठ करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 7.75 करोड़ रुपये)
और मार्क वुड (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 7.50 करोड़ रुपये प्रमुख हैं. पहले दिन एक और घटना हुयी, जब नीलामीकर्ता मंच पर बेहोश हो गए और ऐसे मुश्किल समय में अनुभवी कमेंटेटर चारू शर्मा ने विशेषज्ञ न होते हुए भी नीलामी का शानदार ढंग से संचालन किया. अब नीलामी के दूसरे दिन रविवार दोपहर 12 बजे से ऑक्शन शुरू होगी.