इस्राइल-हमास के बीच पिछले कई सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें करीब 6000 लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच इस्राइल सेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइली वायु सेना और जमीनी सेना ने गाजा पट्टी में अभियान और तेज कर दिया है। बता दें, इस्राइल ने गाजा में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित कर दिया है, जिससे अब गाजा के लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अमेरिका गाजा में इस्राइल की घुसपैठ से चिंतित है क्योंकि इससे भारी नुकसान हो सकता है। अधिक लोग इस अभियान से हताहत हो सकते हैं और क्षेत्रीय तनाव भी बढ़ सकता है। अमेरिकी अधिकारियों को डर है कि जमीनी हमले के कारण बंदियों की रिहाई पर जारी बातचीत पटरी से उतर सकती है।
सात अक्तूबर को हमास ने किया था हमला
बता दें, इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। सात अक्तूबर से लेकर अब तक साढ़े छह हजार से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। अभी तक गाजा पट्टी में करीब 5100 और इस्राइल में 1400 लोगों की जान जा चुकी है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।