गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में बहुमंजिला इमारत जमींदोज, 34 फिलिस्तीनियों की मौत

0 17

इजरायल ने एक बार फिर फिलिस्तीनियों पर कहर ढा दिया है. इजरायली सेना ने बेत लाहिया में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत पर हवाई हमला किया.

इस हमले में कम से कम 34 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारे गए लोगों में ज्यादतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इजरायली हमले के बाद आवासीय ब्लॉक पूरी तरह से जमींदोज हो गया, जिसके मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशांका है. इजरायल के इस हमले के बाद बड़ी तादाद में लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर हमले से जान बचाने के लिए शरणार्थी कैंपों में जाते देखे गए.

एक स्थानीय निवासी दलाल अल-बकरी ने कहा, “आज रात हम बिल्कुल भी नहीं सोए. उन्होंने हमारे आस-पास के सभी घरों को नष्ट कर दिया. बहुत से लोग मारे गए हैं. हमें यकीन ही नहीं हुआ जब सुबह हुई. उन्होंने पर्चे फेंककर कहा कि सलाह अल-दीन स्ट्रीट सुरक्षित है. हम बाहर आ गए और भगवान का शुक्र है.”

वहीं इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने बयान जारी किया है. उनकी तरफ से बताया गया कि बेत लाहिया में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके साथ ही इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि ये हमला बेत लाहिया में हमास के लड़ाकों के जुटने की खबर के बाद किया गया.

फिलिस्तीनी प्रशासन का दावा है कि इजरायल ने जहां हमला किया वहां एक भी हमास का लड़ाका नहीं था. बल्कि सभी आम लोग थे, जोकि इजरायल के हाथों मारे गए. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से ही इजरायल गाजा पर बमबारी कर रहा है. करीब 44 हजार फिलिस्तीनियों की अबतक जान ले चुका है.

बताते चलें कि पिछले हफ्ते इजरायल ने मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल पर बमबारी की थी. इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि एक स्थानीय पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया. गाजा के दीर अल बलाह में मौजूद अल-अक्सा अस्पताल के बाहर हुए हमले के बाद लोग दहशत में देखे गए थे.

इस दौरान इजरायली हेलीकॉप्टर ऊपर से गोलीबारी करता नजर आया. इजरायली सेना के विमान ने यहां विस्थापित लोगों को शरण देने वाले एक तंबू को भी निशाना बनाया. इसमें दो फिलिस्तीनी मारे गए. इस हमले के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि अस्पलात में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे.

उनको निशाना बनाकर हमला किया गया है. वहीं फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय कहना है कि अस्पतला परिसर में हमास का कोई लड़ाका नहीं था. हमले के दौरान मरीज और अस्पताल में शरण लिए हुए लोग ही थे. इन लोगों को ही इजरायल ने निशाना बनाया. इजरायल ने पूरे गाजा की घेराबंदी भी कर रखी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.