कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस का मिला शव, पुलिस ने बताया आत्महत्या

0 115

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस गुरुवार को मुंबई के मिल्लत नगर स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए.

मुंबई पुलिस कथित तौर पर वाटकिंस की मौत को आत्महत्या मान रही है. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वाटकिंस के माता-पिता घर लौटे तो वह फांसी पर लटका हुआ था.

उन्होंने कहा कि 42 वर्षीय वाटकिंस कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया, लेकिन उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय वाटकिंस अपने फ्लैट में अकेला था. अधिकारी ने कहा कि उसके माता-पिता दवा खरीदने के लिए बाहर गए थे और जब वे लौटे तो उन्होंने उसे छत से लटका पाया. उन्होंने कहा कि प्राथमिक सूचना के आधार पर, ओशिवारा पुलिस ने मामले में एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ – 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall – 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Leave A Reply

Your email address will not be published.