‘अनुशासन और नेतृत्व सीखने के लिए जॉइन करें NCC’, मन की बात में PM मोदी की युवाओं से अपील

0 18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं पूरे महीने मन की बात का बेसब्री से इंतजार करता हूं ताकि मैं आपसे सीधा संवाद कर सकूं. लोगों से जुड़ने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के महत्व पर भी प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने युवाओं से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उनके जीवन को समृद्ध करेगा.

प्रधानमंत्री ने आगे ‘विकसित भारत’ को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की और कहा कि उनकी ऊर्जा, कौशल और प्रतिबद्धता देश की प्रगति के लिए आवश्यक है. पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, ‘आज बड़ा ही खास दिन है। आज एनसीसी दिवस ह. एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल, कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं. मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं. इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है. एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है. इसलिए मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में एनसीसी में शामिल हों. एनसीसी का अनुभव उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उनके जीवन को समृद्ध करेगा.’

‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ विचारों का महाकुंभ: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे.’विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश युवा दिवस मनाता है. अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है. इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’.

डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र से बुजुर्गों के लिए आसानी हुई है: PM

मन की बात में पीएम मोदी ने लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र का जिक्र किया, जो बुजुर्गों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के काम में मदद करते हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘आप जानते हैं कि नियमों के मुताबिक सभी पेंशन धारकों को साल में एक बार जीवन प्रमाणपत्र जमा कराना होता है. 2014 तक इसकी प्रक्रिया यह थी इसे बैंकों में जाकर बुजुर्ग को खुद जमा करना पड़ता था. आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे हमारे बुजुर्गों को कितनी असुविधा होती थी. अब ये व्यवस्था बदल चुकी है. अब Digital Life Certificate देने से चीजें बहुत ही सरल हो गई हैं, बुजुर्गों को बैंक नहीं जाना पड़ता.’

पीएम मोदी ​ने किया चेन्नई-बिहार की अनोखी लाइब्रे​री का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, ‘कई शहरों में युवा बुजुर्गों को Digital क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं. भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को Mobile के माध्यम से Payment करना सिखाया है. इन बुजुर्गों के पास स्मार्ट फोन तो था, लेकिन उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था. महेश ने यह जिम्मेदारी उठाई. मैं उनको बधाई देता हूं.’ उन्होंने मन की बात के श्रोताओं से चेन्नई का एक उदाहरण भी साझा किय. यहां बच्चों के लिए एक ऐसी लाइब्रेरी तैयार की गई है, जो क्रिएटिविटी और लर्निंग का हब बन चुकी है. बिहार के गोपालगंज में ‘प्रयोग लाइब्रेरी’ की चर्चा तो आसपास के कई शहरों में होने लगी है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.