कोलकाता रेप-मर्डर केस: बंगाल में नहीं थम रहा विरोध प्रदर्शन, आज फिर सड़कों पर उतरेंगे TMC और BJP के कार्यकर्ता

0 34

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सहित देशभर में बवाल जारी है और इस घटना पर जमकर सियासत भी हो रही है.

आज यानी शनिवार को टीएमसी (TMC) पूरे बंगाल के कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करेगी. TMC केंद्र से बलात्कारियों के लिए मौत की सजा का कानून पारित करने की वकालत करेगी. पार्टी शनिवार को हर ब्लॉक पर धरना देगी, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान के तहत बीजेपी भी धरना-प्रदर्शन जारी रखेगी.

इधर, जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से पत्र लिखा है.

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से बीते दिनों में भी बंद बुलाया गया था. इस दौरान कई जगहों पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली थी.

कोलकाता रेप-मर्डर केस में 10 लोगों के सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट करा चुकी है. यानि करीब 20 प्रतिशत लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुके हैं सीबीआई को जिसके बयानों में थोड़ा भी शक हो रहा है, उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा है. आरोपी संजय रॉय, आर जी कर कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एएसआई अरूप दत्ता, 4 ट्रेनी डॉक्टर, एक सिविल बॉलिंटियर और अस्पताल के 2 सिक्योरिटी गार्ड हैं. सूत्रो के मुताबिक सीबीआई आज या कल में इस मामले में कोई बड़ी करवाई कर सकती है.

क्या है पूरा मामला
ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर पाया गया था और संजय रॉय को अगले दिन अरेस्ट कर लिया गया था.कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआई को देने का आदेश दिया था. सीबीआई ने 14 अगस्त को मामले की जांच शुरू की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.