केकेआर ने हैदराबाद को 54 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा है. केकेआर के 178 रन के टारगेट के आगे हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी.
हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. सिर्फ अभिषेक शर्मा ने 43 रन बनाए, इसके अलावा दूसरे बल्लेबाज क्रीज पर जम भी नहीं पाए. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने ऑलराउंड खेल दिखाया और 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलाला साफदी को 2 विकेट मिला. वहीं, वरूण चक्रवर्ती और उमेश यादव और नरेन को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए थे. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की और 28 गेंद पर 49 रन बनाने में सफल रहे.
अपनी पारी में रसेल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. रसेल के अलावा सैम बिलिंग्स ने 29 गेंद पर 34 रन की पारी खेली, जिसके दम पर केकेआर 177 रन बना पाने में सफल रही थी. हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए. भुवी, नटराजन और जेन्सन, को 1-1 विकेट मिला. वहीं, मैच में केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.