Indonesia: भूस्खलन से 10 लोगों की मौत, 42 लापता, तलाश जारी

0 81

इंडोनेशिया के सुदूर नतुना क्षेत्र में एक द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण हुए दो भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश मंगलवार को भी जारी रही। बचावकर्मी लापता 42 लोगों की तलाश में जुटे हैं।

आपदा निवारण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों, पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों के दल दक्षिण चीन सागर के किनारे नतुना क्षेत्र में समुद्र की ऊंची लहरों से घिरे एक दूरस्थ द्वीप पर जेंटिंग और पंगकलां गांवों में खोज अभियान चला रहे हैं। आसपास की पहाड़ियों से आई कई टन मिट्टी की चपेट में आने वाले 27 मकानों में 42 लोगों के फंसे होने की खबर है। आपदा एजेंसी ने मंगलवार को सुबह मृतक संख्या 11 से घटाकर 10 कर दी। हालांकि, इसके बढ़ने की आशंका है।

नेपाल में वाहन दुर्घटना में भारतीय महिला की मौत, पांच लोग घायल
वहीं, नेपाल के दार्चुला में एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक भारतीय महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नेपाल के दार्चुला से डूंगरी मंदिर की ओर जाते समय अनियंत्रित टैक्सी खानापानी के पास सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

इसमें मंदिर जा रही धारचूला के सिमखोला की काली देवी (65) की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक मोहन लोथ्याल, पांगला के मक्खन राम, विमला, किरन, सिमखोला के दीवान राम, शांति, कटरिया सितारगंज की अंजू, जीत सिंह, गुरजोत घायल हो गए। इनमें से मक्खन राम, किरण कुमारी, विमला को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.