पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी, चेक कर लें आपके शहर में क्या है दाम
सरकारी तेल कंपनियां लगातार तीन महीनों से तेलके दाम स्थिर रख रही हैं. उधर, मांग प्रभावित होने के बीच क्रूड ऑयल फ्यूचर के दाम कल गिरे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल में गिरावट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं.
सरकारी तेल कंपनियां लगातार तीन महीनों से तेलके दाम स्थिर रख रही हैं. उधर, मांग प्रभावित होने के बीच क्रूड ऑयल फ्यूचर के दाम कल गिरे हैं. ब्रेंट क्रूड 0.41 फीसदी गिरकर 104.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था.
यूएस डब्लूटीआई भी 0.55 फीसदी गिरकर 102.16 यूएस डॉलर पर आ गया था. घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमत 1.22 फीसदी गिरकर 8,095 रुपये प्रति बैरल चल रही थी.
यह हफ्ता लगातार दूसरा हफ्ता रहा है, जब ब्रेंट क्रूड गिरावट के साथ बंद हुआ है. गुरुवार को इसकी कीमत में 4 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन शुक्रवार को यह फिर गिरावट में चला गया.
अगर पेट्रोल-डीजल के रेट की बात करें तो पिछले कई हफ्तों से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एक लीटर पर 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये चल रही है. मुंबई में पेट्रोल 111 रुपये से ऊपर है.
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72