महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 41 लोकसभा सीटों की समीक्षा की है जबकि मुंबई के छह निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही चंद्रपुर सीट की समीक्षा अलग-अलग की जाएगी.
पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
पार्टी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक के अंतिम दिन पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के संकल्प के साथ कांग्रेस उत्साह से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
कांग्रेस नेता ने कहा, “41 लोकसभा क्षेत्रों (कुल 48 में से) की समीक्षा पूरी हो गई है. चंद्रपुर और मुंबई के छह निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा अलग से की जाएगी. चर्चा सकारात्मक रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े.”
गौरतलब है कि एमवीए गठबंधन में कांग्रेस के अलावा उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल हैं.