आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway Accident) पर किमी संख्या 129 पर कार के चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से आ रही बस से जा टकराई।
स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 46 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया। यह हादसा रात्रि एक बजे के आसपास हुआ है। सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
तीन बस यात्रियों की मौत
मरने वालों में कार के तीन यात्री व बस के तीन यात्री शामिल हैं इनमें कार के यात्री प्रद्युम्न पुत्र अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र ब्रजेश प्रताप सिंह निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, मोनू की मां चंदा उम्र 50 वर्ष, बस में सवार ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र अशरफी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी व एक अज्ञात की मौत हो गई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार में सवार तीन घायल मधुवन, मोहित व लाला सहित बस के 42 मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री दूसरे वाहनों से वापस भी चले गए। उन्हें वाहन मुहैया कराए गए हैं।