झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 20 घायल

0 48

झारखंड में बड़ा रेल हादसा (Jharkhand Train Accident) हुआ है. टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर (Train Derailed) गए.ये ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी.

इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है.

हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई.इस घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुए हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई.

ये ट्रेनें हुई कैंसिल
2861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

Leave A Reply

Your email address will not be published.