दिल्ली : चोरी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0 69

देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरी के शक में एक शख्स की पीट -पीटकर हत्या कर गयी है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना दिल्ली के रोहिणी के करण विहार क्षेत्र की है. हत्या के बाद मृतक के शव को ई रिक्शा पर रखकर ठिकाने लगाने की योजना आरोपी के द्वारा बनायी गयी थी. पुलिस ने एक महिला और उसके तीन बेटों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार की सुबह मिली. मृतक की पहचान 30 साल के संदीप के रूप में हुई है. संदीप मूलरूप से यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक संदीप मजदूरी करता था और उस दिन एक घर में चोरी के इरादे से घुसा था.उसे घर के लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर उसके शव को रखकर ई रिक्शा में ठिकाने लगाने जा रहे थे. इस बीच पड़ोसियों ने देख लिया और पुलिस को कॉल कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनीता नाम की महिला और उसके तीन बेटों सुमित,अमित और विनीत को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.