जयपुर में गैस टैंकर में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां

0 11

राजस्‍थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के झुलसने की खबर सामने आ रही है.

एक शख्स की मौत की खबर भी आ रही है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग को बुझाने की मशक्कत जारी है. इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है. आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है.

आग की चपेट में आया गाडियों का गोदाम
गाड़ियों से भरा गोदाम भी आग की चपेट में आ गया. एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लगी है. गैस टैंकर और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई थी. जिसके बाद एक के बाद एक ब्लास्ट होते गए. ब्लास्ट की चपेट में आस पास की गाड़ियां भी आ गई. बस की सवारियों ने उतरकर जान बचाई. एक दर्जन से अधिक लोग आग में झुलस चुके हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को फायर फाइटर्स, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया.

राजस्थान को मिली जानकारी अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे भंक्रोटक डी क्लॉथोंन के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई.

कुछ लोग समय रहते बस से उतर गए और अपनी जान बचा ली, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया, और अस्पताल में भर्ती कराया.हादसे के दौरान के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भीषण आग की लपटें नजर आ रही हैं.

जानकारी मिली है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा है. कुछ ही देर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भी हादसे वाली जगह पर पहुंचने वाले हैं. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पास में कोई गैंस टैंकर था, जिसकी वजह से भीषण आग लग गई.

फिलहाल सभी टीमें आग बुझाने और रेस्क्यू में जुटी हुई है.आग लगने की वजह से जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पूरी तरह जाम हो चुका है. जैसे ही गैंस टैंकर ब्लास्ट हुआ वैसे ही आसपास के वाहन भी इसकी चपेट में आ गए.राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी भी एसएमएस अस्पताल पहुंच चुके हैं, जहां घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जिस जगह गैस टैंकर में भीषण आग लगी, वहीं पास में डीपीएस स्कूल भी है. मौके पर पहुंच रही टीमों को काफी दिक्कतें आ रही है, क्योंकि पूरा हाईवे जाम हो चुका है.पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह पूरी तरह केमिकल से भरा हुआ था. जिस कारण लगी आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया.

घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है. झुलसे हुए कुछ लोगों को एम्बुलेंस में अस्पतालों में ले जाया गया है. घटना एक पेट्रोल पंप के सामने घटी. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि कुछ लोग झुलस गए हैं और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक रसायन से भरा ट्रक था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया. भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्‍ता ने बताया, ‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.’ उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. गुप्‍ता ने बताया कि एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.